
हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी में सोमवार शाम के समय कमिश्नर दीपक रावत एवं आईजी नीलेश आंनद भरणे ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए अपने अधिनिस्थ अधिकारियों के साथ लाइन नंबर 8 एवं 12 में बनाए जा रहे निर्माणाधीन दो अवैध भवनों पर छापेमारी की और कार्यवाही के निर्देश दिए थे। वही कार्यवाही के दौरान राजकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने पर थाना बनभूलपुरा पुलिस ने नगर आयुक्त नगर निगम हल्द्वानी की तहरीर पर पांच नामज़द एवं 200 अन्य लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने सोमवार को बनभूलपुरा पुलिस को एक तहरीर सौपी। तहरीर में नगर आयुक्त ने कहा कि सफाई निरीक्षक चतर सिंह सूचना प्राप्त होने पर उनके द्वारा वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 मनोज काण्डपाल, सुनील जेसीबी चालक, हरेन्द्र जैसीबी चालक, राहुल सफाई कर्मी, आदि के साथ नजूल भूमि पर अवैध निर्माण रोकने के लिऐ लाईन नम्बर 08 वनभूलपुरा में गए थे। जहाँ लाईन नम्बर 08 बिलाली मस्जिद के पास हल्द्वानी में हाजी इरशाद, सरफराज अहमद तथा मौ0 सलीम द्वारा नजूल भूमि (सरकारी भूमि) पर कब्जा कर बेसमेन्ट सहित अवैध निर्माण किया जा रहा था। जिसमें बेसेमेण्ट से प्राप्त उपखनिजों की चोरी कर अवैध रूप से विक्रय किया गया, खुर्द बुर्द किये जाने तथा अवैध निर्माण किये जाने सम्बन्धी सूचना प्राप्त होने पर उक्त अवैध कब्जा हटाने तथा अवैध निर्माण तोड़ने हेतु नगर निगम की टीम, स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन के साथ मौके पर पहुंची, वहाँ पहुँचने पर उपरोक्त विपक्षीगण, उनके परिजन एवं मौ० गुफरान, अब्दुल वफा सहित लगभग 200 समर्थकों द्वारा टीम का विरोध शुरू कर दिया।

इधर थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने बताया कि नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय की तहरीर के आधार पर राजकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने पर हाजी मोहम्मद इरशाद, सरफराज अहमद, मोहम्मद सलीम, मोहम्मद गुफरान, अब्दुल वफ़ा व 200 अज्ञात लोगों के विरुद्ध धारा 147, 149, 186, 332, 336, 353, 379, 504, सार्वजनिक संम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 की धारा 2 व 3 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।
