भावली। भवाली थाना क्षेत्रान्तर्गत बीती देर शाम एक व्यक्ति अपनी बहन से मिलकर अपने घर की ओर जा रहा था, कि रास्ते में ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेकर वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार विगत 20 जुलाई बुधवार की देर शाम एक व्यक्ति रमेश तिवारी उम्र 28 वर्ष पुत्र जगदीश चंद्र तिवारी निवासी ग्राम बुधलाकोट अपनी बहन से मिलकर अपने गांव की ओर जा रहा था, कि रास्ते मे भावली-अल्मोड़ा मार्ग पर रातीघाट के पास रात के समय एक गैस सिलेंडर के भरा ट्रक संख्या यूके 04 सीबी 1823 जोकि हल्द्वानी से बेरीनाग की ओर जा रहा था, की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई है।
वही मामले की सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई, जिसके बाद मौके पर अपने अधिनिस्थो के पहुँचे चौकी प्रभारी खैरना उप निरीक्षक दिलीप कुमार में शव को अपने कब्ज़े में लेकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी हैं।