हल्द्वानी। नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम के मुख्य नगर पंकज उपाध्याय ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी को एक शिकायती पत्र लिखते हुए कहा कि तिकोनिया से बहने वाली नहर जो आगे स्टेट बैंक व नगर निगम को क्रॉस करते हुए नवाबी रोड को बहती है, उक्त सम्बन्ध में अवगत कराना है, कि तिकोनिया से नीचे वर्कशाप लाईन में फुटपाथ में अनाधिकृत रूप से ठेला आदि लगाकर व्यवसाय किया जा रहा है, जिनके द्वारा अपने ठेले का जैविक व अजैविक कूड़ा नहर में फेंका जा रहा है।
पत्र में मुख्य नगर आयुक्त ने यह भी अवगत कराना है कि वर्कशाप लाईन में स्थित दुकानदारों द्वारा वाहनों के मरम्मत का कार्य रोड पर वाहन खड़ा कर किया जा रहा है। जिससे आवागमन बाधित होता है। साथ ही दुकानदारों द्वारा अपने दुकान का समस्त जैविक/अजैविक कूड़ा नहर में डाला जा रहा है। जिससे नहर आगे चलकर बाधित होती है तथा नहर उफान पर होने पर वही कूड़ा बरसात के पानी के साथ लोगों के घरों में एवं किसानों के खेतों में जाता है, जिससे खेती प्रभावित होती है। उपरोक्त अपराध हेतु कोई व्यक्ति मौके पर नहीं पकड़ा गया है।
वही मुख्य नगर आयुक्त ने अज्ञात व्यक्तियों के नाम राजकीय सम्पत्ति को क्षति पहुचाने जन समान्य के जानमाल को क्षति पहुचाने एवं खेती को क्षति पहुंचाने के दृष्टिगत प्रथम सूचना रिपोट दर्ज कर जाँच कर दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने की मांग की है। आपको बता दें कि विगत 19 जुलाई मंगलवार को कुमाऊँ मंडलायुक्त दीपक रावत ने काठगोदाम स्थित सर्किट हाउस में हल्द्वानी शहर में बारिश के दौरान होने वाले जल भराव की समस्या को लेकर संबंधित अधिकारियों के बैठक की थी। जिसमें मंडलायुक्त रावत अधिकारियों को सख्त लहजा अपनाते हुए हल्द्वानी शहर को जल भराव से निजात दिलाने के लिए निर्देश दिए थे।