नैनीताल। उत्तराखंड के जनपद नैनीताल के मुक्तेश्वर में पिकप मैक्स व बाइक की टक्कर हो गई, जिसमें पिकप मैक्स पलट गई, तथा पिकप मैक्स व बाइक में सवार 9 लोग घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने जाँच पड़ताल शुरू की। तथा गंभीर रूप से घायल बाइक चालक को हल्द्वानी एसटीएच उपचार के लिए रेफर किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 26 अक्टूबर बुधवार की देर शाम थाना मुक्तेश्वर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सभा शशवनी के पास पिकप मैक्स संख्या यूके 04 टीए 1568 एवं बाइक संख्या यूके 05 ए 7304 में जबरदस्त टक्कर हो गई।टक्कर में पिकप मैक्स पलट गई तथा पिकप मैक्स में सवार चालक समेत 8 लोगो के मामूली रूप से घायल हो। तो वही बाइक पर तीन लोग सवार बताए जा रहे हैं। जिसमें बाइक चालक राजेन्द्र सिंह नयाल उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम लेटिबुंगा के पैर में गम्भीर चोट आई है, जिसे समय रहते उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
लेकिन बाइक चालक के पैर से गंभीर रूप से घायल होने के चलते चिकित्सकों ने बाइक चालक को उपचार के लिए सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी रेफर कर दिया है। बताया जा रहा है कि दोनों वाहन चालक नशे की हालत में अपने वाहनों को चला रहे थे, जिस कारण यह दुर्घटना घटित हुई है। वही दुर्घटना की सूचना मिलने पर थाना मुक्तेश्वर पुलिस मौके पर पहुँची और जांच पड़ताल शुरू की। तथा पिकप मैक्स चालक विनोद कुमार पुत्र बंशीलाल निवासी ग्राम पोखरी (च्युरिगाड़)ब्लॉक/तहसील धारी मुक्तेश्वर को व पिकप मैक्स को जेसीबी की सहायता से पुलिस थाना मुक्तेश्वर लाई हैं।