

हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी में रविवार की सुबह गयाब हुए तीन साल के बच्चे माहिब को सकुशल बरामद कर लिया गया है। पुलिस की तत्परता से माहिब को महज एक घंटे में बनभूलपुरा लाइन नम्बर 17 गफ्फरी मस्जिद के पास से बरामद किया गया। थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने कहा कि गोजाजली के रहने वाले मोहम्मद अनवार ने बनभूलपुरा पुलिस को उनके पोते माहिब के गुम जाने की सूचना उप निरीक्षक निधि शर्मा को दी, जिसके बाद निधि शर्मा के द्वारा तत्पर कार्रवाई करते हुए पुलिसकर्मियों को क्षेत्र में भेजा। बच्चे के दादा मोहम्मद अनवार ने कहा कि पोते के गायब होने से वो काफी परेशान थे, लेकिन पोते के मिलने के बाद वो लोग काफी खुश हैं। उन्होंने अपने पोते माहिब के सुरक्षित ढूंढने के लिए पुलिस प्रशासन को धन्यवाद दिया।



बता दें कि रविवार की सुबह लगभग सवा 11 बजे माहिब पुत्र असजद अपने दादा मोहम्मद अनवार के साथ कार में बनभूलपुरा लाइन नम्बर 12 मीट मार्किट के पास आया था, जहाँ से मोहम्मद अनवार अपने पोते को कार में छोड़कर पास में फ़ोटो स्टेट कराने चले थे, दादा की गैरमौजूदगी में माहिब कार से निकलकर कही चला गया था। माहिब के गायब होने से दादा परेशान हो गए और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने फौरान कार्रवाई करते हुए महज एक घंटे में लाइन नम्बर 17 गफ्फरी मस्जिद के पास से माहिब को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया। बरामद करने वाली टीम में कांस्टेबल अमनदीप व कांस्टेबल भूपेंद्र जेष्ठा शामिल रहे।

