संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज/हल्द्वानी। अभी-अभी एक बड़ा समाचार सामने आया है, जहाँ बनभूलपुरा पुलिस ने गुजरात पुलिस जहर खुरानी के मामले में वांछित चल रहे दो आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर गुजरात पुलिस के हवाले किया है। मिली जानकारी के अनुसार मामला थाना बनभूलपुरा क्षेत्र के गफूर बस्ती का बताया जा रहा है, जिसमें थानाध्यक्ष बनभूलपुरा मोहम्मद आसिफ के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम के द्वारा गुजरात पुलिस के कहने पर क्षेत्र में आरोपियों के लिए काफी जगह पूछताछ तथा तलाश शरू की।
जिसके पश्चात मुखबिर की सूचना पर थाना बनभूलपुरा पुलिस के द्वारा आरोपी पति-पत्नी को थाना क्षेत्र के गफूर बस्ती से गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि आरोपी पिछले 5 वर्ष से हल्द्वानी में आकर छुपे हुए थे। वही आरोपियों के नाम पारो उम्र 30 वर्ष व तिलक उम्र 32 वर्ष बताया जा रहा है। पुलिस टीम के थानाध्यक्ष बनभूलपुरा मोहम्मद आसिफ, उप निरीक्षक रतिलाल गुजरात, कांस्टेबल हरिश्चंद्र गुजरात, कांस्टेबल दिलशाद अहमद गुजरात, कांस्टेबल अमनदीप बनभूलपुरा, कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह बनभूलपुरा, कांस्टेबल हरे कृष्ण मिश्रा बनभूलपुरा शामिल थे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें