संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट के निर्देशन मे जनपद मे अवैध नशे के विरुद्ध अपने –अपने थाना क्षेत्रों में अभियान चलाकर अपराधों की रोकथाम हेतु कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया है, के अनुपालन मे थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा देखरेख शान्ति व्यवस्था / गस्त के दौरान एक युवक को 35.40 ग्राम स्मैक, 55 हज़ार रू0 नगद व एक मोबाईल सैमसंग के साथ गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी को न्यायालय पेश किया जायेगा ।
मिली जानकारी के अनुसार बनभूलपुरा उपनिरीक्षक मनोज कुमार यादव, कानि. अमनदीप सिह, कानि. अशोक रावत व कानि0 भानू प्रताप (एसओजी) के द्वारा कार्यवाही करते हुये आरोपी बरकत अली पुत्र अख्तर अली नि0 जवाहर नगर वार्ड नं0 15 बनभूलपुरा उम्र-34 वर्ष को शिव मन्दिर वाली गली जवाहर नगर बनभूलपुरा से 35.40 ग्राम स्मैक, 55 हज़ार रू0 नगद व एक मोबाईल सैमसंग के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरूद्ध थाना बनभूलपुरा पर संबंधित धाराओं के तहत एनडीपीएस एक्ट में मामला पंजीकृत किया गया हैं। वही आरोपी को समय से न्याया0 पेश किया जायेगा।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी, प्रभारी एस0ओ0जी0 नंदन सिंह रावत, उ0नि0 मनोज कुमार यादव, कानि0 अमनदीप सिह, कानि0 अशोक रावत(एसओजी), कानि0 भानु प्रताप (एसओजी) शामिल रहे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें