हल्द्वानी। बनभूलपुरा इंदिरानगर एक मीनार की मस्जिद निवासी मोहम्मद निजाम पुत्र बाबू अन्सारी ने बीती 23 सितंबर को थाना बनभूलपुरा पुलिस को सूचना दी थी कि उनके पुत्र फैज़ान को तासिब निवासी पप्पू का बगीचा इंदिरानगर हल्द्वानी ने धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर दिया। जिसमें फैज़ान के काफी चोट आई, जिसे समय रहते बेस अस्पताल ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने फैज़ान की हालत गंभीर देखते हुए से एसटीएच हल्द्वानी रेफर कर दिया गया था।
वही इस संबंध में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भकुनी ने बताया कि बीती 23 सितंबर को बनभूलपुरा को धारदार हथियार वार करने के संबंध में तहरीर सौपी गई थी, जिसमें संबंध धाराओ के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।