संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। अभी-अभी एक दुखद समाचार सामने आया है, जहां सास बहू के बीच में हुए झगड़े में दोनों ने जहर खा लिया है। परिजनों द्वारा दोनों को गंभीर हालत में हल्द्वानी सुशीला तिवारी चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां उपचार के दौरान सास ने दम तोड़ दिया, जबकि बहू की हालत में अब सुधार आ गया हैं।
मिली जानकारी के अनुसार थाना काठगोदाम क्षेत्र अंतर्गत गौलापार के खेड़ा निवासी 60 वर्षीय सरस्वती देवी का अपनी बहू से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था, जिसमें सास और बहू दोनों के द्वारा जहर खा लिया गया है।
वही परिजनों को जब दोनों के जहर खाने का पता चला तो परिजनों के द्वारा दोनों को सुशीला तिवारी चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान सास सरस्वती देवी के द्वारा अपना दम तोड़ दिया गया। इधर बहू की हालत में अभी सुधार बताया जा रहा है।
उधर मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची मेडिकल चौकी पुलिस ने मृतक सास सरस्वती देवी का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें