हल्द्वानी। बनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गौलापार बाईपास पर रोड के किनारे खड़े एक स्कूटी सवार युवक को एक तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें स्कूटी सवार युवक व स्कूटी नीचे गड्ढे में गिर गई। वही घायल युवक को समय रहते अस्पताल ले जाया गया है। मामले की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी हैं।
घायल युवक की बहन शाहीन से मिली जानकारी के अनुसार गौलापार बाईपास रोड स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड व पुलिस पिकेट के बीच उनका भाई मोहम्मद रफी उम्र 27 वर्ष पुत्र शरीफ अहमद निवासी नया बाजार हल्द्वानी अपनी स्कूटी के साथ रोड किनारे खड़ा था, तभी एक तेज रफ्तार कार ने उनके भाई की स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनके भाई व स्कूटी दोनों नीचे गड्ढे में गिर गए तथा कार भी तेज रफ्तार के चलते गड्ढे में जा गिरी। दुर्घटना में उनका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसको समय रहते इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि घायल उनका भाई घोड़ो में नाल लगाने का कार्य करता है।