हल्द्वानी। कोतवाली हल्द्वानी क्षेत्र अंतर्गत नवीन मंडी बाईपास पर एक स्कूटी सवार युवक सड़क किनारे खड़े एक कैंटर में जा टकराया। जिसे समय रहते उपचार के लिए एसटीएच में भर्ती कराया है।
मिली जानकारी के अनुसार नवीन मंडी पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत नवीन मंडी-टीपी नगर बाईपास पर एक तेज रफ्तार स्कूटी सवार युवक सड़क किनारे खड़े कैंटर में जाकर टकरा गया, जिसमें वहां काफी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे समय रहते पुलिसकर्मी ललित मेहरा के द्वारा डॉक्टर सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय हल्द्वानी ले जाया गया, जहां युवक का उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि युवक की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है।