संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। अभी-अभी एक दुःखद समाचार सामने आया है, जहाँ एक 8 माह की गर्भवती महिला ने ज़हर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। मिली जानकारी के अनुसार बनभूलपुरा थाना क्षेत्रान्तर्गत नई बस्ती निवासी एक महिला ने ससुराल वालों के उत्पीड़न के परेशान होकर अपने जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की, जिसमें महिला को ससुराल वालों ने समय रहते अस्पताल पहुंचा, जहाँ चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
वही इस संबंध ने महिला ने भाई सरताज अहमद ने थाना बनभूलपुरा पुलिस को तहरीर सौपते हुए कहा कि उसकी बहन के साथ उनके पति जुनैद व उसके परिवार वाले उसकी बहन को दहेज़ के लिए आए दिन प्रताड़ित करते हैं।आपको बता दें कि मृतक महिला 8 माह की गर्भवती हैं, तथा उसके 3 बच्चे भी हैं। इधर इस संबंध में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी का कहना है कि मृतक महिला के भाई की ओर से थाना बनभूलपुरा पुलिस को तहरीर सौपी गई है, जिसमें जांच की जा रही है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें