हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/नैनीताल। उत्तराखंड की उधमसिंह नगर पुलिस एवं विशेष अभियान समूह (एसओजी) की टीम ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या करने वाले सजायाप्ता अभियुक्त एवं दस हजार रुपये की ईनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। वह चार साल पहले केन्द्रीय कारागार से फरार हो गया था।
उधमसिंह नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उधमसिंह नगर के शक्तिफार्म, सितारगंज के वैकुंडपुर नंबर-1 निवासी अभियुक्त सुशील विश्वास उर्फ सुशील सिंह पुत्र जयंत सिंह ने 2005 में लालकुआं के डालीरेंज के जंगल में अपनी पत्नी सरस्वती विश्वास की कुल्हाड़ी से काटकर निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी थी। उसके खिलाफ लालकुआं थाना में हत्या के आरोप में अभियोग पंजीकृत जेल भेज दिया गया था। वर्ष 2005 में नैनीताल के अपर जिला जज ने हत्या का दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनायी थी।
आरोपी को 2016 में से नैनीताल से उधमसिंह नगर के सितारगंज स्थित सम्पूर्णानंद केन्द्रीय कारागार स्थानांतरित कर दिया गया था। जहां से वह 2017 में मौका पाकर फरार हो गया। पुलिस ने उस पर दस हजार रुपये का ईनाम घोषित कर दिया था। आरोपी के खिलाफ 2017 में सितारगंज थाना में भी अपराध पंजीकृत कर लिया गया।
एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट ने बताया कि अभियुक्त दिल्ली होते हुए पुणे (महाराष्ट्र) भाग गया और मयूर एंटर प्राइजेज फैक्ट्री में नौकरी करने लगा। आरोपी फैक्ट्री के पास ही झोपड़ी डालकर रह रहा था। पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ के लिये कई जगह की खाक छानी। आखिरकार उसे पुणे के बहजाई नगर से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को एसओजी की टीम सितारगंज ले आयी है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें