संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने 13 से 16 सितंबर तक यूएई अबु दाबी में आयोजित पांचवी अंतरराष्ट्रीय जू जित्सु एशियन चैंपियन से मेडल लेकर लौटे खिलाडियों का स्वागत किया।
गुरुनानक मार्केट में आयोजित स्वागत समारोह में कांस्य पदक विजेता नव्या पांडे व एशियन चैंपियनशिप में 6 रैंक प्राप्त विनोद लखेरा का स्वागत किया गया। इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष हुकुम सिंह कुंवर ने दोनों खिलाड़ियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।
कुंवर ने इस अवसर पर कहा कि हमारा सौभाग्य है कि जू जित्सु में हमारे राज्य से अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी उभर कर आए हैं तथा मेडल लेकर लौटने पर हमको गर्व महसूस हो रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि दी जाए।
जू जित्सु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव विनय कुमार जोशी ने कहा कि इस खेल को आगे बढ़ाने में सरकार का सहयोग चाहिए, अगले साल चीन में होने वाले अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में हमारे बच्चे गोल्ड मेडल लेकर आएंगे।
देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल युवा जिला इकाई के अध्यक्ष रवि गुप्ता ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि हमें गर्व है, हमारे राज्य के खिलाड़ी पदक लेकर आए हैं अन्य खिलाड़ियों को भी इससे प्रोत्साहन मिलेगा।
इस अवसर पर राज्य आंदोलनकारी बृजमोहन सिज वाली, देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष जगमोहन सिंह चीलवाल, नगर महामंत्री अजय कृष्ण गोयल, योगेश कांडपाल, देवेंद्र सिंह रावत, डॉ प्रदीप राय, मंजूर हुसैन, सुशील भट्ट, आकाश कुमार जायसवाल, भावना मुखिया, कुणाल सागर, आदर्श पाल सिंह, विक्रम सिंह खनी, रंजीत साहू, प्रकाश कुमार, सागर साहू, रोहित यादव, सहित कई लोग उपस्थित थे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें