रिपोर्टर- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। एक दिवसीय प्रवास कार्यक्रम के तहत हल्द्वानी मंडल, रामनगर मंडल, कालाढूंगी मंडल में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा नगर मंडल व जिला पदाधिकारियों से संवाद व परिचय बैठकों का आयोजन किया गया।
तीनों कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा नैनीताल हाजी महबूब अली द्वारा की गई, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा नैनीताल फरजाना बेगम रही।
इस दौरान आगामी कार्यकम पर गंभीरता पूर्वक चर्चा की गई। मुख्य वक्ता महबूब अली द्वारा कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर 2022 के चुनाव में पूरी इमानदारी से लगने का आग्रह किया गया।
केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा जो योजनाएं अल्पसंख्यक समाज के हित के लिए चलाई जा रही हैं। उनका लाभ अंतिम छोर में बैठे हुए व्यक्ति तक पहुंचाने का काम हर कार्यकर्ता करें। जिससे अल्पसंख्यक समाज तेजी के साथ भाजपा से जुड़े, 2022 में 60 का जो नारा है व पूरा किया जा सके।
इस अवसर पर भाजपा नगर मंडल हल्द्वानी के महामंत्री प्रताप रैकवार, उपाध्यक्ष मनीष पाल, मंत्री सुरेंद्र सिंह, अल्पसंख्यक मोर्चा के नगर अध्यक्ष युसूफ मलिक, डॉ वारसी, जहीर अंसारी, राजा कमाल, शकील सिद्दीकी, लाल मोहम्मद, अमन, फहीम, रईस अंसारी, आबिद हुसैन, भावना भट्ट, मंडल महामंत्री पुरन नेनवाल, जिला महामंत्री अल्पसंक्यक अली नकवी, नगर अध्यक्ष अल्पसंक्यक यामीन सलमानी, अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व तीनों जिला अध्यक्ष अज़ीज़ खान, आदिल हुसैन, इकबाल हुसैन, कालाढूंगी मंडल अध्यक्ष तस्लीम कुरैशी, जिला मंत्री मोहम्मद राजा, प्रदेश उपाध्यक्ष महमूद हसन बंजारा, जिला मीडिया प्रभारी साकिर हुसैन आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें