संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। उत्तराखंड की पहली महिला स्पीकर चुने जाने पर ऋतु भूषण खंडूरी को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट ने बधाई दी है। भट्ट ने अपनी शूभकामनाएँ देते हुए कहा कि बीजेपी ने हमेशा महिलाओं को प्रतिनिधित्व दिया है यही वजह है कि इस बार विधानसभा चुनाव में आठ महिला विधायक चुनकर सदन में पहुंची है।
भट्ट ने कहा कि ऋतु खंडूरी पिछली बार यमकेश्वर से विधायक थी, इस बार वो कोटद्वार से चुनकर सदन में आई है और उन्हें प्रदेश भारतीय जनता महिला मोर्चा की अध्यक्ष के रूप में संगठन को अपनी सेवाएं देने और बीजेपी को मजबूत को करने का अवसर मिला जिसे उन्होंने बखूबी निभाया। भट्ट ने विश्वास व्यक्त किया कि खंडूरी नयी विधानसभा का कुशल संचालन करेंगी और सत्ता और प्रतिपक्ष को साथ लेकर, उत्तराखंड में लोकतंत्र को मजबूत करने का नया अध्याय लिखेंगी।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें