काशीपुर। भारतीय जनता पार्टी की गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ जीत मिलने पर देश भर में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं।

इसी क्रम में जनपद काशीपुर प्रभारी सुरेश भट्ट एवं जिलाध्यक्ष काशीपुर गुंजन सुखीजा के के नेतृत्व में एक मिष्ठान वितरण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया और भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर कर अपनी खुशी का इज़हार किया।