
संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। भारतीय जनता पार्टी के 59 विधानसभा हल्द्वानी के प्रत्याशी डॉ0 जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने कोतवाली हल्द्वानी में एक तहरीर सौपते हुए कहा कि मैं वर्ष 2022 में 59 हल्द्वानी विधानसभा में आमचुनाव हेतु भाजपा का प्रत्याशी हूँ। उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा स्वच्छ्य तौर-तरीकों से चुनाव लड़ा जा रहा हैं, जिससे मुझे हल्द्वानी की सम्मानित जनता अपना भरपूर आर्शीवाद दे रही है।
भाजपा प्रत्याशी जोगेंद्र रौतेला ने कहा कि 14 फरवरी 2022 को होने जा रहे चुनाव में मेरी जीत की प्रबल संभावना से घबराकर विरोधी पक्ष बुरी तरह बौखला गया है तथा अपनी संभावित हार को महसूस कर हताशा में मेरे खिलाफ अनर्गल बयानवाजी कर रहा है तथा मेरे विरुद्ध अफवाहें फैला रहा है। इसके साथ ही निष्पक्ष चुनाव को अनैतिक माध्यमों से प्रभावित करने का भी अवैध प्रयास कर रहा है। जोकि आदर्श आचार संहिता का भी उल्लंघन हैं। उन्होंने मांग की है कि उपरोक्त क्रम में शिकायत दर्ज कर चुनाव की पवित्रता को बनाये रखने हेतु आवश्यक कदम उठाया जाए।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें