देहरादून। विदेश में नौकरी का झांसा देकर पहाड़ के युवाओं के सपनों से खिलवाड़ करने वालों पर देहरादून पुलिस ने बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। एसएसपी देहरादून के निर्देश पर फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट की जांच में 10 अलग-अलग मामलों में 19 युवाओं से कुल 48 लाख रुपये से अधिक की ठगी की पुष्टि हुई, जिसके बाद सभी मामलों में मुकदमे दर्ज करने के निर्देश दे दिए गए। जांच में सामने आया कि ठग गिरोह युवाओं को इटली, पोलैंड, जर्मनी, न्यूजीलैंड, दुबई, सऊदी अरब जैसे देशों में नौकरी और पढ़ाई का लालच देकर फर्जी जॉब ऑफर लेटर, वीज़ा, टिकट और वर्क परमिट उपलब्ध कराते थे। कई युवकों से पैसे लेकर उन्हें न भेजा गया, जबकि कुछ मामलों में सऊदी अरब भेजे गए युवकों के साथ शारीरिक उत्पीड़न तक सामने आया।
एसएसपी देहरादून ने साफ कहा है कि युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए उन्होंने सभी युवाओं से जागरूक रहने और किसी भी एजेंसी से संपर्क करने से पहले उसकी वैधता की जांच करने की अपील की है। पुलिस ने युवाओं को विदेश में नौकरी या पढ़ाई के लिए केवल भारत सरकार द्वारा अधिकृत एजेंसियों से ही संपर्क करने, किसी भी दस्तावेज को संबंधित संस्थान से वेरीफाई करने और MEA के Emigrate Portal पर अधिकृत रिक्रूटिंग एजेंट की जानकारी जांचने की सलाह दी है। पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी ताकि कोई भी ठग युवाओं के सपनों और मेहनत से खिलवाड़ न कर सके।







