
हल्द्वानी। क्वींस सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्द्वानी में चले रहे क्वींस कप 2022 के फुटबॉल मैच के तीसरे दिन मुख्य अतिथि की रूप में बनभूलपुरा संघर्ष समिति के संयोजक उवैस राजा उपस्थित रहे। तीसरे दिन का फुटबॉल मैच सर्वप्रथम भीमताल और इको टाउन के मध्य खेला गया, जिसमें भीमताल 2-0 से विजय हुई। वही दूसरा मैच एच.एन. एफसी और काठगोदाम के मध्य खेला गया, जिसमें एच.एन. एफसी 2-0 से विजय हुई। इस दौरान भट्ट, तालिब राजा खान, अंकित टोलिया, सुलेमान ख़ान, अरिश अली, वसीम सिदिकी भी मौजूद रहे।


