संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। भीम आर्मी कार्यकर्ताओ द्वारा ज़िलाध्यक्ष नफ़ीस अहमद खान के नेतृत्व में नगर आयुक्त नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम को एक ज्ञापन सौपा।
ज्ञापन में कहा कि जिस प्रकार से इंद्रानगर क्षेत्र की नजूल भूमि पर निवास करने वाले सैकड़ों परिवारों को रेलवे द्वारा बेदखली का नोटिस जारी किया गया है और इंद्रानगर क्षेत्र की समस्त नजूल भूमि को रेलवे की भूमि बताया गया है, उसी प्रकार से नगर निगम हल्द्वानी के इंद्रानगर स्थित सामुदायिक विकास केंद्र (भवन) को भी रेलवे द्वारा बेदखली का नोटिस ( W21/620 ) जारी किया गया है एवं जिस नजूल भूमि पर उक्त सामुदायिक विकास केंद्र बना हुआ है, उस नजूल भूमि को रेलवे द्वारा अपनी भूमि बताया गया है।
वही उन्होंने कहा कि उक्त नोटिस का संज्ञान लेकर जनहित में उचित कार्यवाही अथवा सक्षम न्यायालय के समक्ष समस्त साक्ष्यों सहित इस विषय पर नगर निगम हल्द्वानी व आम जनता का पक्ष रखने। साथ ही इसके अतिरिक्त पूर्व में दिए गए, सामुदायिक भवन के सम्बंध में कहा कि वार्ड 32 के सामुदायिक केंद्र की जांच में पाए गए दोषियों पर नगर निगम द्वारा कोई कार्रवाई न करना नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाता है?
उन्होंने कहा यदि नगर निगम द्वारा दोषियों पर उचित कार्रवाई नही करता है, तो जिलाधिकारी से मिलकर सक्षम अधिकारी से जांच कराने की मांग की जाएगी और नगर निगम के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा।
ज्ञापन देने वालों में मंडल अध्यक्ष सिराज अहमद, जिलाध्यक्ष नफ़ीस अहमद खान, विधानसभा अध्यक्ष मोनू कुमार, मनीष गौतम, सुलेमान मलिक, शाकिर, विक्की, अमर राणा, आकाश, मुशरत अली आदि मौजूद थे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें