संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। आगामी विधानसभा चुनाव का समय जैसे-जैसे करीब आता जा रहा वैसे-वैसे भाजपा ने अपने साढ़े चार साल में किये गए कार्य को बताने के लिए जुट गई हैं। वही इस संबंध में रामपुर रोड स्थित एक निजी होटल में शहरी विकास मंत्री व कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने एक प्रेसवार्ता का आयोजन कर सरकार के साढ़े चार साल के विकास कार्य को मीडिया कर्मियों के समक्ष रखा।
इस दौरान उनके द्वारा सरकार के काफी विकास कार्यो के बारे में चर्चा की, जिसमे से प्रमुख जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण को अधिक सुढढ एवं उपयोगी बनाने के लिये मंत्रीमण्डल उपसमिति का गठन, उत्तराखण्ड नजूल भूमि प्रबन्धन / व्यवस्थापन एवं निस्तारण अध्यादेश-2021 के प्रख्यापन के बाद पट्टेधारकों को फ्री होल्ड कराने की अनुमति, अतिथि शिक्षकों का वेतन 15,000 से बढ़ाकर 25,000 करने का निर्णय, राज्य विश्वविद्यालयों में अस्थायी शिक्षकों का मानदेय बढ़ाकर 35,000 कर देना व राज्य के मेडिकल कॉलेजों में एम०बी०बी०एस० इन्टर्न के स्टाईपेंड को रूपये 7500 प्रतिमाह से बढ़ाकर रूपये 17,000 किये जाने को दी गई स्वीकृति आदि सरकार के कई विकास कार्यों के बारे में बताया।
वही इस दौरान उन्होंने हल्द्वानी विधानसभा से चुनाव लड़ने की चर्चाओं के बारे में बताया कि मेरा घर कालाढूंगी में स्थित हैं इस लिए मैं कालाढूंगी से आगामी विधानसभा चुनाव लड़ूंगा। बाकी पार्टी हाईकमान को मैने विधानसभा चुनाव के संदर्भ अपनी इच्छा बता दी है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें