- कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर जीरो टॉलरेंस, सोशल मीडिया पर भी निगरानी कड़ी
हल्द्वानी। रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले पर 02 दिसंबर को आने वाले महत्वपूर्ण फैसले से पहले नैनीताल पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गई है। SSP नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी के नेतृत्व में शहरभर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। किसी भी तरह की हिंसा, अफवाह या अव्यवस्था की आशंका को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने व्यापक स्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी है। सोमवार को एसपी नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्रा और एसपी सिटी हल्द्वानी मनोज कत्याल के नेतृत्व में चलाए गए बड़े अभियान में 121 लोगों पर 126/135 BNS के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की गई। वहीं 21 उपद्रवियों को धारा 170 BNSS में हिरासत में लिया गया है। अधिकांश हिरासत में लोग पूर्व में बनभूलपुरा हिंसा, थाने में आगजनी और तोड़फोड़ के मामलों में भी चिन्हित किए गए थे।
पुलिस का कहना है कि इन तत्वों द्वारा फैसले के मद्देनजर दंगा भड़काने की कोशिश की प्रबल संभावना थी। SSP डॉ. मंजुनाथ टीसी ने स्पष्ट किया कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में रियायत नहीं दी जाएगी। पुराने दंगाई, उपद्रवी और उकसाने वाले तत्वों पर लगातार निगरानी और कार्रवाई जारी है। उन्होंने कहा कि कोतवाली से लेकर फील्ड तक सभी टीमें तैनात हैं और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। पुलिस सोशल मीडिया पर भी कड़ी नज़र रखे हुए है। किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचना, अफवाह, भड़काऊ पोस्ट या संदेश फैलाने वालों पर तुरंत सख्त कार्रवाई होगी। पुलिस का कहना है कि शांति व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी स्तर पर माहौल बिगाड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी।






