हल्द्वानी/रामनगर। रामनगर बार कक्ष में बार एसोसिएशन हल्द्वानी एवं बार एसोसिएशन रामनगर की एक संयुक्त बैठक आहूत की गई, जिसकी अध्यक्षता रामनगर बार के अध्यक्ष रतन सिंह धौहान द्वारा एवं संचालक सचिव सुखदेव सिंह द्वारा किया गया। बैठक में बार एसोशिएसन हल्द्वानी के सचिव विनीत परिहार, संयुक्त सचिव हरिओम तिवारी, व योगेश चन्द्र लोहनी उपस्थित हुए। रामनगर बार एसोसिएशन से भी पूर्व अध्यक्ष जगदीश मासीवाल, पूर्व अध्यक्ष सुरेश चन्द्र मैनवाल, जगत पाल सिंह रावत, बालम सिंह बिष्ट (पूर्व अध्यक्ष) पूरन सिंह बोहरा, प्रभात ध्यानी, ललित मोहन पाण्डे व दीनू भण्डारी उपाध्यक्ष व अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।
बैठक में हाईकोर्ट उतराखण्ड को नैनीताल से जिले में अन्यन्त स्थापित किये जाने के सम्बन्ध में संयुक्त चर्चा की गई। चर्चा के उपरान्त सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गए कि, हाईकोर्ट उत्तराखण्ड को नैनीताल शहर से नैनीताल जिले के अन्तर्गत अन्यन्त स्थापित किये जाने की अति आवश्यक जताई तथा हाईकोर्ट को नैनीताल जिले में अन्यन्त्र स्थापित किये जाने की मुहिम का बार एसोसिएशन रामनगर व बार एशोसिएसन हल्द्वानी द्वारा पूर्ण समर्थन दियो जाये का प्रस्ताव पारित किया गया।