
हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी के दंगा प्रभावित बनभूलपुरा क्षेत्र में जिला प्रशासन ने मंगलवार 20 फरवरी से कर्फ्यू में पूरी तरह से ढील दे दी है। प्रभावित क्षेत्र से अब कर्फ्यू पूर्ण रूप से उठा लिया गया है। जिलाधिकारी वंदना की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि दंगा प्रभावित क्षेत्र बनभूलपुरा में अब शांति बहाली है। इसलिये अब कर्फ्यू की आवश्यकता नहीं है। इसलिये जिला प्रशासन की ओर से आज मंगलवार सुबह 05 बजे से कर्फ्यू लागू करने के निर्णय को पूरी तरह से वापस लिया जाता है।

हल्द्वानी का बनभूलपुरा क्षेत्र आज से पूरी तरह से कर्फ्यू मुक्त रहेगा। प्रशासन की ओर से अभी तक रात दस बजे से सुबह पांच बजे तक प्रभावित क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया था। यहां बता दें कि हल्द्वानी के बनभूलपुरा के कथित मलिक के बगीचे में सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने के दौरान लोगों ने हिंसक रूख अख्तियार कर लिया था और बनभूलपुरा थाना क्षेत्र को आग के हवाले कर दिया था।