संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। बनभूलपुरा संघर्ष समिति के संयोजक उवैस राजा ने नव वर्ष के अवसर पर राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ0 अरुण जोशी से मुलाकात की। इस अवसर पर उवैस के द्वारा प्राचार्य को नव वर्ष की बधाई देते हुए डॉक्टर सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर को जल्द से जल्द लाने की मांग की। जिसपर प्राचार्य डॉक्टर जोशी ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए कहा कि लगातार इस मामले में हमारे द्वारा प्रयास किया जा रहा है। जल्द कोई न कोई रास्ता निकालने की कोशिश की जाएगी, ताकि ओपन हार्ड सर्जरी इसी हॉस्पिटल में हो।
राजा ने कहा कि सुशीला तिवारी चिकित्सालय कुमाऊ का एक मात्र हॉस्पिटल है, जिसमे दिल का डाक्टर नही है। प्राईवेट हॉस्पिटल हल्द्वानी में लूट मचाएं हुए है। जिसकी वजह से लोगो को दिल्ली व बरेली जैसी जगह जाकर दिल का इलाज करवाना पड़ रहा है। सरकार इस मामले को गम्भीरता से ले वरना आंदोलन भी किया जाएगा।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें