संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट के निर्देशन मे जनपद मे अवैध नशे के विरुद्ध अपने–अपने थाना क्षेत्रों में अभियान चलाकर नशे की बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम हेतु कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है, जिसके अनुपालन में एसपी सिटी हल्द्वानी हरबंस सिंह एवं सीओ सिटी हल्द्वानी भूपेंद्र सिंह धोनी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में देखरेख शान्ति व्यवस्था / गस्त के दौराने 02 अभियुक्तो को 50 इंजैक्शन एविल फेनिरामाइन व 50 इंजैक्शन ब्यूप्रेनोर्फिन कुल 100 अवैध नशे के इंजैक्शन के साथ गिरफ्तार किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार विगत दिवस 14.06.2022 को उ0नि0 मनोज यादव, कानि0 अमनदीप सिह, कानि0 भूपेन्द्र जेष्ठा के द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था कानून व्यवस्था एवं अवैध तस्करी की रोकथाम करने हेतु चेकिंग के दौरान 02 अभियुक्त गणो साहिल पुत्र अय्यूब निवासी गौलापार बाग्जाला थाना काठगोदाम उम्र 22 वर्ष तथा मौ0 इमरान पुत्र इन्तियाज हुसैन निवासी मोहम्मदी चौक वार्ड न0 31 उम्र 25 वर्ष को स्कूटी न0 यूके 04 जे 9155 पर अवैध नशे के इन्जैक्शन की तस्करी करते हुये मछली बाजार तिराहा थाना-वनभूलपुरा से 50 इंजैक्शन एविल फेनिरामाइन व 50 इंजैक्शन ब्यूप्रेनोर्फिन कुल 100 अवैध नशे के इंजैक्शन बरामद किये गये। दोनों अभियुक्तों के विरूद्ध थाना बनभूलपुरा में संबंधित धाराओ के तहत एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया हैं। बताया जा रहा है कि अभियुक्तगण पूर्व में भी स्मैक तस्करी में जेल जा चुके है । पुलिस टीम थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी, उ0नि0 मनोज यादव, कानि0 अमनदीप सिह, कानि0 भूपेन्द्र जेष्ठा शामिल रहे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें