संवाददाता- अरक़म सिद्दीक़ी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के आदेशानुसार जनपद में नशे के विरुद्ध प्रचलित अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक अपराध/ यातायात, अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी व क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन में थाना बनभूलपुरा पुलिस टीम द्वारा रक्षाबन्धन पर्व के दृष्टिगत गौलापुल में वाहन वैकिंग के दौरान वाहन संख्या PB10-EU-7779 इन्द्रानगर चैक पोस्ट की ओर से आते हुये दिखाई देने पर वाहन को हाथ से इशारा कर साईड में लगाने हेतु।
पुलिस टीम द्वारा कहा गया तो वाहन चालक द्वारा वाहन को साईड में लगाकर रोका गया तो वाहन की पिछली सीट पर बैठा व्यक्ति जिसके गले में एक छोटा बैग टंगा था एकदम वाहन का पिछला दरवाजा खोलकर बैग को गले से निकालकर वाहन की पिछली सीट में फेंक कर गाड़ी से तेजी से उतरकर गोला जंगल की तरफ भागने लगा।
शक होने पर पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति का पीछा किया गया जो अन्धेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा वाहन चालक व वाहन चालक के बगल वाली सीट पर बैठे व्यक्ति से नाम पता पछते हुये भागने वाले व्यक्ति के बारे में जानकारी की गई तो चालक सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम संदीप सिंह पुत्र रणजीत सिंह निवासी बिन्दूखेडा पो० दानपुर थाना रूद्रपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र 25 वर्ष बताया तथा चालक सीट के बगल में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम आकाश खुराना पुत्र दिलीप खुराना निवानसी आदर्श कालोनी थाना रूद्रपुर जनपद उधमसिंह नगर उम्र 25 वर्ष बता रहा है।
भागने वाले व्यक्ति के बारें पूछने पर दोनो व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि हमारा यूपीवीसी विंडो और डोर फ्रेब्रिकेशन का काम है हमारी कम्पनी का नाम अम्बिका बिन्डोर है जो भूरारानी रूद्रपुर में है तथा आज हम दोनो हल्द्वानी मे जजी कोर्ट तथा पीडब्ल्यूडी गैस्ट हाउस में यूपीवीसी विंडो के आर्डर लेने आये थे तभी चालक सीट पर बैठा व्यक्ति संदीप सिंह उपरोक्त ने बताया कि पिछली सीट पर बैठा व्यक्ति जो अभी अभी बैग को गाड़ी में छोड़कर भागा है उसका नाम भूरा ठेकेदार है जो बरेली का रहने वाला है जो मुझसे एक सप्ताह से फोन पर बात कर गोलापार मे यूपीवीसी विंडो का आर्डर दिलाने की बात करवाने ले जा रहा था।
भागे गये व्यक्ति भूरा ठेकेदार द्वारा भागने के समय छोड़ा गया बैग को चैक किया गया, तो बैग के अन्दर एक इलैक्ट्रानिक छोटा तराजू व 62 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
चूँकि भागे हुये व्यक्ति भूरा ठेकेदार से उपरोक्त दोनो व्यक्तियों की काम के सिलसिले में मोबाइल बात हुई है। उक्त सम्बन्ध में आकाश खुराना व संदीप उपरोक्त की संलिप्तता / भूमिका की जांच की जा रही है।
वाहन सं0 PB10-EU-7779 FIGO कार के कागजात मौके पर नहीं दिखाने पर अन्तर्गत धारा 207 एमबीएक्ट में वाहन को सीज किया जाता है। भागे गये व्यक्ति भूरा ठेकेदार की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम को रवाना किया गया है।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा प्रमोद पाठक, उ0नि0 दीवान सिंह, उ0नि0 मनोज पाण्डेय, कानि0 हरीश रावत, कानि0 हरीश आर्या, कानि0 मौ0 अतहर शामिल थे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें