संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के द्वारा जनपद के नशे के विरुद्ध प्रचलित अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, क्षेत्रीय अधिकारी हल्द्वानी के निर्देश पर थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के द्वारा गठित पुलिस टीम के द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत गश्त के दौरान गोजाजली चौधरी कॉलोनी तिराहे के पास से दो युवकों को संदिग्ध अवस्था में खड़ा देख कर हिरासत में लिया।
थाना पुलिस ने युवकों को हिरासत में लेकर उनकी तलाशी ली, तो उनके पास से 13.2 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियों के द्वारा अपना नाम नंद सिंह खड़ायत पुत्र गोधन सिंह के कब्ज़े से 6.2 ग्राम व विशाल सागर पुत्र तेजपाल के कब्जे से 7 ग्राम स्मैक बरामद हुई। जिसके आधार पर थाना बनभूलपुरा पुलिस के द्वारा आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओ के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा आसिफ खान, उप निरीक्षक सादिक हुसैन, कॉन्स्टेबल अमनदीप, कॉन्स्टेबल दिलशाद हुसैन शामिल थे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें