-डीआइजी ने मैदानी और पर्वतीय जिलों के लिए तय की रैंकिंग
-सर्किल रैंकिंग में रामनगर, लालकुआं व हल्द्वानी रहे अव्वल
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। पुलिस उपमहानिरीक्षक डॉ. निलेश आनंद भरणे ने मंडल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीन-तीन थानों का चयन किया है। इन थानों के प्रभारियों को मासिक अपराध समीक्षा बैठक में पुरस्कृत किया जाएगा। डीआईजी ने नवम्बर माह में परिक्षेत्र के थानों को कामकाज के आधार पर रैंकिंग दी है। इसमें अपराधों के अनावरण, विवेचनाओं के निस्तारण, अपराधियों की गिरफ्तारी, चोरी व लूट की संपत्ति की बरामदगी, अपराधों की रोकथाम हेतु की गई निरोधात्मक कार्रवाई के आधार पर अंक दिए गए हैं। साथ ही अन्य जनजागरूकता अभियान ( साइबर, महिला संबंधी, अपराध, चाइल्ड हेल्प लाइन, गौरा शक्ति व पब्लिक आई एप आदि) से संबंधित कार्य, यातायात को सुगम बनाने की दिशा में की गई कार्रवाई भी बिंदु शामिल हैं।
परिक्षेत्र के पर्वतीय व मैदानी थानों में से उत्कृष्ट कार्य करने वाले अलग-अलग सर्वश्रेष्ठ तीन-तीन थानों का चयन किया है। परिक्षेत्र स्तर पर मैदानी जिलों के शीर्ष तीन थानों में पहले स्थान पर नैनीताल जिले से बनभूलपुरा, दूसरे स्थान पर लालकुआं व तीसरे स्थान पर कालाढूंगी थाने का चयन किया गया है। जबकि पहाड़ी जिलों के शीर्ष तीन थानों में पहले स्थान पर चंपावत जिले के थाना टनकपुर, दूसरे स्थान पर थाना तामली तथा तीसरे स्थान पर चम्पावत जिले से ही थाना पंचेश्वर का चयन किया गया है। इसी क्रम में रेंज के सभी सर्किलों के कार्यों की समीक्षा कर सर्किलवार रैंकिंग बनायी गयी है। इसमें मैदानी सर्किलों में प्रथम स्थान पर रामनगर, द्वितीय स्थान पर लालकुआं व तृतीय स्थान पर हल्द्वानी का चयन किया गया है। साथ ही पहाड़ी सर्किलों में प्रथम स्थान टनकपुर, द्वितीय स्थान पर चम्पावत तथा तृतीय स्थान पर भवाली को चयनित किया गया है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें