हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/रुद्रपुर। उत्तराखंड की उधमसिंह नगर पुलिस ने बाजपुर के पिपलिया गोलीकांड के फरार तीन बदमाशों पर मंगलवार को दस हजार रुपये इनाम घोषित कर दिया है। पुलिस आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शने के मूड में नहीं है।
पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) नीलेश आनंद भरणे ने मंगलवार को बाजपुर का दौरा किया और कहा कि पांच बदमाशों को पुलिस पकड़ने में सफल हुई है जबकि मुख्य आरोपी अविनाश शर्मा, विराट देवगन व प्रेम शर्मा अभी भी फरार हैं। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये लगातार दबिश दे रही है।
उन्होंने कहा कि उधमंसिंह नगर पुलिस की ओर से फरार तीनों बदमाशों पर दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। बदमाशों के संबंध में सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा। इससे पहले सोमवार को पुलिस ने गोलीकांड में शामिल सभी 13 आरोपियों पर गैंगस्टर अधिनियम भी लगा दिया था।
श्री भरणे ने कहा मृतक कुलवंत की मौत के मामले की भी पुलिस अलग से जांच कर रही है। पुलिस पता लगा रही है कि आरोपी किसकी गोली से मारा गया है। पुलिस मामले की तह तक जाने के लिये मृतक के शरीर से मिले को चंडीगढ़ की फोंरेसिंक लैब भेजा गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच दूसरे अधिकारी को सौंपी गयी है।
विगत 26 अप्रैल की रात को पिपलिया गांव में स्टोन क्रेशर मालिक नेत्रपाल शर्मा के घर पर बदमाशों ने कथित रूप से गोलीबारी कर दी थी। इस घटना में एक बदमाश कुलवंत की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हो गये थे। पुलिस ने इसे अवैध वसूली का मामला बताते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया था।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें