हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/बाजपुर। उधमसिंह नगर पुलिस ने बाजपुर के पिपलिया गांव गोलीकांड के मुख्य आरोपी व शातिर बदमाश अविनाश शर्मा को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। अभी तक इस मामले में आठ बदमाश गिरफ्तार किये जा चुके हैं। पांच अभी फरार बताये जा रहे हैं। आपको बता दें कि गत 26 अप्रैल की रात को बाजपुर के पिपलिया गांव में स्टोन क्रेशर मालिक नेत्रपाल शर्मा के घर पर बदमाशों ने कथित रूप से भीषण गोलीबारी कर दी थी। इस घटना में एक बदमाश कुलवंत की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक अन्य घायल हो गया था। घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हो गये थे। पुलिस ने इसे अवैध वसूली का मामला बताते हुए सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टीएस मंजूनाथ ने रुद्रपुर में इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी जब मौके पर पहुंचे तो पुलिस को मौके पर विभिन्न बोर के 25 कारतूसों के खोखे मिले। यानी मौके पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गयी थी। इसके बाद पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिये छह टीमें गठित कीं। उन्होंने बताया कि अविनाश शर्मा इस गैंग का मुख्य सरगना है। जांच में सामने आया है कि वह स्टोन क्रेशर मालिक को दबाव में लेकर पैसों की अवैध वसूली करना चाहता था। घटना के दिन अविनाश शर्मा द्वारा नेत्रप्रकाश शर्मा को फोन कर पैसों की मांग की गयी। साथ ही न देने पर घर पर आकर जान से मारने की धमकी दी गयी। एसएसपी मंजूनाथ ने बताया कि इसके बाद अविनाश शर्मा विराट देवगन, हरविंदर, हरप्रीत उर्फ हैप्पी, मोहित अग्रवाल, दीपक शर्मा उर्फ शैकी, कुलवंत सिंह, तेजेन्द्र सिंह उर्फ जंटू, कुणाल उर्फ कन्नू, सालिम, कामरान, प्रेम शर्मा, हरकेवल सिंह व नीरज सोनी के साथ नेत्र प्रकाश के घर जा धमके और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में इनके एक साथी कुलवंत सिंह की गोली लगने से मौत हो गयी जबकि हरप्रीत उर्फ हैप्पी घायल हो गया।
इसके बाद पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिये लगातार दबिश देती रही लेकिन मुख्य आरोपी पकड़ में नहीं आ पाया। हालांकि पुलिस ने इस दौरान छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अविनाश शर्मा पर लगातार दबाव बनाये हुए थी। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों पर पहले गैंगस्टर की धारा लगायी गयी और फिर 10 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया गया। इसी के साथ ही पुलिस एक दिन मुख्य आरोपी के घर पर बुलडोजर लेकर भी पहुंच गयी थी। अदालत से सम्पत्ति कुर्क करने की भी कार्यवाही अमल में लायी जा रही थी। आखिरकार पुलिस को देर रात को सफलता हाथ लगी और पुलिस ने आरोपी अविनाश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। अभी तक जो आरोपी गिरफ्तार हुए हैं उनमें अविनाश शर्मा के अलावा हरप्रीत उर्फ हैप्पी, मोहित अग्रवाल, दीपक शर्मा, तेजेन्द्र उर्फ जंटू, सालिम, कामरान व प्रेम शर्मा शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में प्रयुक्त बंदूक, दो पिस्टल व एक रिवाल्वर समेत चार लाइसेंसी हथियार भी बरामद किये हैं। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि बदमाशों का एक साथी कुलवंत किसकी गोली से मारा गया है। इस मामले में अभियोग दर्ज कर लिया गया है। साथ ही मौके से बरामद चीजों को फोंरेसिंक लैब जांच के लिये भेजा गया है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें