हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/रुद्रपुर। उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार कर 200 ग्राम स्मैक बरामद की है। बरामद स्मैक की कीमत लाखों में बतायी जा रही है। उधमसिंह नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलभट्टा पुलिस की ओर से गुरुवार देर रात को तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान सुतइया प्राथमिक विद्यालय के पास एक संदिग्ध मोटर साइकिल सवार को रोका गया और उसकी तलाशी ली गयी तो उसके पास 200 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
आरोपी नईम खान पुत्र मल्लू खां निवासी ग्राम हुंसा, थाना सीबीगंज, बरेली उप्र को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। पुलिस को जांच में पता चला कि आरोपी पेशेवर अपराधी है। वह पहले भी स्मैक की तस्करी में जेल की हवा खा चुका है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह बरेली के फतेहगंज से कसाई नामक व्यक्ति से स्मैक खरीद कर लाता है। उसका बरेली के तिलियापुर में भी मकान है। वह सस्ते दामों पर स्मैक खरीद कर उधमसिंह नगर के तराई में महंगे दामों में बेचता है। वह काशीपुर में फरजाना नामक महिला को भी काफी समय से स्मैक की आपूर्ति कर चुका है। पुलिस को उससे काफी अहम जानकारी हासिल हुई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें