- छात्र-छात्राओं ने भाषण प्रतियोगिता में दिखाया दम, उज्जवल, अदिति और अवनी-मेघा ने मारी बाजी
हल्द्वानी। एम.बी. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 24 अप्रैल 2025 को अंतरराष्ट्रीय महिला आईसीटी दिवस के उपलक्ष्य में बायोटेक्नोलॉजी विभाग द्वारा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के 21 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए महिला सशक्तिकरण और सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (ICT) की भूमिका पर अपने विचार प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता में उज्जवल कुमार ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि अदिति दूसरे स्थान पर रहीं। तीसरे स्थान पर अवनी और मेघा संयुक्त रूप से रहीं। प्रतिभागियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को सराहते हुए सभी को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एन.एस. बनकोटी, बायोटेक्नोलॉजी विभाग के समन्वयक डॉ. प्रेम प्रकाश, विभागाध्यक्ष डॉ. अंशुलिका उपाध्याय सहित समस्त प्राध्यापकगण उपस्थित रहे। प्राचार्य डॉ. बनकोटी ने विद्यार्थियों को आशीर्वचन देते हुए उन्हें ICT के क्षेत्र में अपनी भूमिका को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के समापन पर समन्वयक डॉ. प्रेम प्रकाश ने अंतरराष्ट्रीय महिला ICT दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला और प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।







