काशीपुर। उत्तराखंड की ऊधम सिंह नगर पुलिस ने मंगलवार को काशीपुर एटीएम लूट कांड का खुलासा कर दिया। पुलिस ने अतंरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ऊधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टीएस मंजूनाथ ने बताया कि काशीपुर के चामुंडा कांप्लैक्स के पास हुए एटीएम लूटकांड को एक बेहद शातिर गिरोह ने अंजाम दिया है। यह गिरोह राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा तथा हरिद्वार में अभी तक कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है। श्री मंजूनाथ ने बताया कि यह गिरोह पहले सुनसान जगह में स्थित एटीएम की तलाश करता और फिर मौका देखकर हाथ साफ कर लेते थे। घटना के दिन 19 दिसम्बर की देर रात को गिरोह के सदस्य बिना नंबर के स्कार्पियो वाहन से घटना स्थल पर पहुंचे और कुछ ही देर में एटीएम को स्कार्पियो से उखाड़ कर फरार हो गये। लुटेरे एटीएम को भी अपने साथ ले गये। पुलिस को सिटी कन्ट्रोल के माध्यम से सूचना मिली कि चामुण्डा काम्पलेक्स स्थित एसबीआई एटीएम को कुछ लोग काट रहें हैं। कटोरताल प्रभारी निरीक्षक की अगुवाई में एक टीम मौके पर पहुंची लेकिन तब तक लुटेरे घटना को अंजाम देकर फरार हो चुके थे।
इसके बाद लुटेरों का पता लगाने के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया। जिले के सभी रास्तों पर नाकेबंदी कर दी
गयी। सीसीटीवी के माध्यम से पुलिस को घटनास्थल पर बिना नंबर की एक स्कार्पियो दिखाई दी। इसके बाद पुलिस ने इस कार की तलाश शुरू कर दी। पुलिस टीम स्कार्पियो का पीछा करते हुए सहारनपुर के थाना गंगोह तक पहुंच गयी। इसके बाद पुलिस ने कार के संदर्भ में जानकारी ली और पता चला कि वाहन का असली नम्बर एचआर-60-डी-6950 है। यहां से पुलिस को महत्वपूर्ण तथ्य हाथ लगे। यह भी जानकारी मिली कि गिरोह 10 दिन के अंदर विभिन्न राज्यों में कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है। पुलिस टीम को यह भी पता चला कि गिरोह के सदस्य काशीपुर क्षेत्र में एक और घटना को अंजाम देने जा रहे हैं। पुलिस ने काशीपुर क्षेत्र में जाल बिछा दिया और गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में नाजिम निवासी ग्राम समसपुर कलॉ, थाना सरसावा, जिला सहारनपुर, उप्र, तासिम उर्फ काला उर्फ पहलवान निवासी बेगीनाजर, थाना गंगोह, जिला सहारनपुर और शमशुददीन उर्फ शम्शु निवासी ग्राम शाहपुर चौकी, दौलतपुर, थाना गंगोह जिला सहारनपुर शामिल हैं।
पुलिस को पता चला कि एटीएम लूट कांड में कुल छह बदमाश शामिल थे। आरोपी सबसे पहले एटीएम में लगे कैमरों पर स्प्रे डाल देते थे। इसके बाद स्कार्पियो की मदद से एटीएम को उखाड़ लेते। सुनसान जगह में एटीएम को काटकर पैसे निकाल लेते। आरोपी अभी तक राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, उप्र और हरिद्वार में अनेक घटना को अंजाम दे चुके हैं। आरोपी घटना से पूर्व और बाद में मोबाइल का प्रयोग नहीं करते थे। साथ ही स्कार्पियो वाहन में हर बार फर्जी नंबर प्लेट लगाते थे। अन्य राज्यों की पुलिस भी आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गयी है। गिरफ्तार तीनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास है। तासिम उर्फ काला उर्फ पहलवान एक हिस्ट्रीशीटर है और उस पर लगभग दो दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं।