संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। उत्तराखंड में इन दिनों कोरोना संक्रमण कोविड-19 लगातार बढ़ता जा रहा है। साथ ही जनपद नैनीताल ने भी कोरोना संक्रमण के मरीज दिखने लगे हैं। ऐसे में डॉक्टर सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय हल्द्वानी में भी वर्तमान समय में कोरोना के 4 मरीज भर्ती हैं। जिसके संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सत्यवली से वार्ता की।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सत्यवली ने बताया कि एसटीएच में कोविड-19 मरीजों के लिए पिछले वर्ष कोविड-19 से ज्यादा सुविधाएं उपलब्ध है, जिसमें डीआरडीओ द्वारा बनाया गया 500 बेड का हॉस्पिटल, 125 एनआईसीयू बेड तथा अन्य सुविधाएं भी है। उन्होंने बताया कि कोरोना का संक्रमण अभी अधिक नहीं है, अगर कोरोना का संक्रमण बढ़ता है, तो एसटीएच में उपलब्ध बेड को भी कोरोना-19 के मरीजों के लिए खाली किया जा सकता है।
एमएस डॉ0 सत्यवली ने बताया कि वर्तमान समय में 4 कोरोना के मरीज है, जिसमें से दो डीआरडीओ द्वारा बनाए गए हॉस्पिटल में एडमिट है व दो महिला सुशीला तिवारी अस्पताल के गायनी विभाग में है। जिसमें से एक महिला की डिलीवरी हो चुकी है तथा महिला बच्चे के भी टेस्ट कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष रूप से अलग वार्ड बनाए गए हैं तथा नवजात बच्चे के लिए भी कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए अलग से वार्ड बनाए गए हैं जिससे कि महिला वह नवजात बच्चे को किसी तरह की परेशानी ना हो।
डॉक्टर सत्यवली के द्वारा जनता से अपील की गई, कि पैनिक ना हो, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क लगाएं, कोरोना का टीका जरूर लगवाएं, अगर किसी को कोरोना के सिम्टम्स दिखाई दे तो तुरंत अपने टेस्ट कराएं तथा निकटतम डॉक्टर से सलाह लें।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें