संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। अभी-अभी एक बड़ा समाचार समाचार सामने आया है, जहां चोरों ने इलेक्ट्रिक ट्रेन के लिए डाली जा रही तारों को भी नहीं छोड़ा है। बताया जा रहा है कि चोरों ने रेलवे लाइन के पोलो पर डाली इलेक्ट्रिक ट्रेन की 700 मीटर तार काट कर 100 मीटर चोरी कर ले गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग 4 बजे के समय चोरगलिया रोड-इंदिरा नगर रेलवे फाटक के बीच मे चोरगलिया रोड रेलवे गेटमैन देवेंद्र सिंह बिष्ट ने देखा कि रेलवे लाइन के बीचो-बीच इलेक्ट्रिक ट्रेन की तार लटक रही है, जिसकी सूचना गेटमैन ने रेलवे के आला अधिकारियों को दी। आला अधिकारियों की टीम सूचना पाकर मौके पर पहुँची तो टीम ने देखा कि रेलवे ट्रेक के बीचो-बीच लगभग 700 मीटर इलेक्ट्रिक तार कटा हुआ है तथा उसमें से 100 मीटर तार की चोरी होने की आशंका जताई जा रही है। जिस कारण रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन के आने के समय को देखते हुए उसे लालकुआं में रोका गया, जिसके चलते रानीखेत एक्सप्रेस लगभग 1 घंटे लेट हो गई। वही इंडियन रेलवे कंस्ट्रक्शन के काम देख रहे असिस्टेंट मैनेजर के द्वारा मौके पर जाकर छानबीन की जा रही है।
इधर इस संबंध में लालकुआं जीआरपी इंस्पेक्टर तरुण वर्मा द्वारा बताया गया कि अभी जांच की जा रही है, उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है, कि कितना तार चोरी हुआ है या नहीं हुआ है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें