देहरादून। कुमाऊं विश्वविद्यालय से संबद्ध विधि महाविद्यालयों में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए मेरिट के आधार पर पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की जा रही है। उत्तराखंड शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, यह प्रक्रिया समर्थ पोर्टल के माध्यम से 18 अक्टूबर से 19 अक्टूबर 2024 तक संचालित होगी।
इस संदर्भ में सचिव डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा द्वारा कुलपति, कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल को निर्देश दिए गए हैं कि सभी वित्त पोषित संस्थानों में रिक्त सीटों पर मेरिट के आधार पर प्रवेश की प्रक्रिया को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए। ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से प्रवेश शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 19 अक्टूबर 2024 रात 11:55 बजे निर्धारित की गई है। सचिव ने स्पष्ट किया है कि समर्थ पोर्टल पर प्रदर्शित तिथियों के बाद पंजीकरण और प्रवेश प्रक्रिया में किसी भी प्रकार का विस्तार नहीं किया जाएगा।