हल्द्वानी। राजपुरा में अवैध रूप से संचालित सितारगंज बस स्टेंड के पास विगत दिवस एक बालक की बस की चपेट में आने पर मौत हो गई थी। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार राजपुरा में विगत कई सालों से अवैध रूप से सितारगंज को जाने वाली निजी बसों का संचालन होता आया है। इधर मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन, पुलिस और परिवहन विभाग ने संयुक्त रूप से बस स्टैंड का स्थलीय निरीक्षण किया।
सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि काफी समय से ही यहां बस स्टेंड का संचालन किया जा रहा है। बस स्टेंड के लिए नई जगह का चयन करने की प्रक्रिया शुरू करने को कहा है। साथ ही उन्हें पास के एक स्कूल के पीछे एक बस खड़ी करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जायेगी। वहीं गाड़ियों के फिटनेस को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह का कहना है गाड़ियों की फिटनेस की जांच परिवहन विभाग द्वारा की जाएगी, यदि किसी की फिटनेस खराब पाई गई तो उनके संचालन पर रोक लगाई जाएगी। निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एसओ बनभूलपुरा नीरज भाकुनी और परिवहन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।