हल्द्वानी। शहर के प्रमुख बाजारों में लगातार बढ़ते अतिक्रमण को लेकर अब प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। बार-बार चेतावनी और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के बावजूद व्यापारियों द्वारा सड़कों और फुटपाथों पर कब्जा किए जाने से आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालात ऐसे हो गए हैं कि नागरिकों को मुख्यमंत्री हेल्पलाइन तक शिकायत करनी पड़ रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को सिटी मजिस्ट्रेट के निर्देश पर नगर निगम की टीम ने मीरा मार्ग सहित सदर बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। अभियान के दौरान सड़क पर दुकान का सामान फैलाकर आवागमन बाधित कर रहे व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनका सामान जब्त किया गया। कार्रवाई से बाजार में कुछ देर के लिए हड़कंप की स्थिति बनी रही।
सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि प्रशासन लगातार व्यापारियों से स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने की अपील करता आ रहा है, लेकिन इसके बावजूद नियमों की अनदेखी की जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में अतिक्रमण पाए जाने पर केवल सामान जब्ती ही नहीं, बल्कि संबंधित व्यापारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। प्रशासन का कहना है कि शहर की सड़कों और फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त कर आमजन को सुगम और सुरक्षित आवागमन उपलब्ध कराना प्राथमिकता है। ऐसे में नियमों का उल्लंघन करने वालों के प्रति अब किसी तरह की नरमी नहीं बरती जाएगी।






