संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। महानगर हल्द्वानी में कोरोना संक्रमित की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है, जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने महानगर में आयोजित हल्द्वानी महोत्सव में सैंपलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि जनपद में नए मामले सामने आए हैं जबकि एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई है। कोरोना का संक्रमण बढ़ते देख प्रशासन अलर्ट हो गया है और उच्च अधिकारियों ने सैम्पलिंग में तेजी लाने के निर्देश जारी किए हैं।
नायब तहसीलदार हल्द्वानी
जिसको लेकर नायब तहसीलदार हल्द्वानी हरीश बुद्धिष्ट ने एमबीपीजी ग्राउंड में लगी नुमाइश में दुकान लगाने वाले लोगों की सैम्पलिंग की कार्यवाही की, ज्यादातर सभी लोगों ने अपनी कोविड-19 की सैंपलिंग कराई।
नायब तहसीलदार हरीश बुद्धिष्ट ने बताया कि सुबह 11 बजे से हमारे व स्वास्थ्य विभाग के द्वारा यहां सेंपलिंग की जा रही है जिसमें अधिकतर लोगों की सैंपलिंग हो गई है तथा कुछ लोगों की सेंपलिंग होना बाकी है।
नुमाइश व्यवस्थापक
नुमाइश व्यवस्थापक गौरव चौधरी ने कहा कि नुमाइश में लगभग 65 दुकाने लगाई गई हैं, तथा उनमें काम कर रहे लोगो कोविड-19 के सेंपलिंग कराई जा रही है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें