हल्द्वानी। हल्द्वानी और नैनीताल में बीती रात सुरक्षा एजेंसियों की अचानक बढ़ी गतिविधियों ने क्षेत्र में हलचल तेज कर दी। संवेदनशील इनपुट के आधार पर राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी, STF और नैनीताल पुलिस की संयुक्त टीम ने बनभूलपुरा और अन्य क्षेत्रों में कई संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की। कार्रवाई के बाद माहौल में चर्चाओं का दौर जारी है। पूछताछ के बाद बिलाली मस्जिद के इमाम मौलाना असीम ने बताया कि उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया था और जांच के दौरान उनका लैपटॉप, मोबाइल सहित कुछ इलेक्ट्रॉनिक सामान एजेंसी द्वारा कब्जे में लिया गया था। उन्होंने कहा कि पूछताछ में उन्होंने पूरी तरह सहयोग किया।
नैनीताल पुलिस ने आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि जनपद पुलिस, STF और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी की संयुक्त टीम ने देर रात बनभूलपुरा क्षेत्र में दो व्यक्तियों और नैनीताल के तल्लीताल क्षेत्र में एक अन्य व्यक्ति से राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े बिंदुओं पर विस्तृत पूछताछ की। पुलिस के अनुसार पूछताछ के बाद संबंधित व्यक्तियों को नियमानुसार सुपुर्द किया जा रहा है। घटना के बाद हल्द्वानी के कई हिस्सों में आज भी सुरक्षा एजेंसियों की सक्रियता बनी हुई है। इधर, नैनीताल पुलिस ने आमजन से अफवाहों पर ध्यान न देने, सोशल मीडिया पर अपुष्ट जानकारी न फैलाने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है।






