हल्द्वानी। बनभूलपुरा थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदिरा नगर गोला गेट के पास स्कूटी सवार की गलती की वजह से पीछे से आ रहे कार चालक की कार क्षतिग्रस्त हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कार सुजुकी शिफ्ट संख्या यूपी 13 बीएफ 5314 व स्कूटी टीवीएस जुपिटर संख्या यूके 04 ज़ेड 1007 गोला पुल की ओर से इंदिरा नगर रेलवे फाटक की ओर आ रहे थे।
कार चालक का कहना है कि रास्ते मे स्कूटी सवार युवक ने बिना इंडिगेटर दिए स्कूटी मोड़ दी, जिसमें उसने स्कूटी सवार युवक को बचाने की कोशिश की, लेकिन कार स्कूटी से जा टकराई, तथा कार सड़क किनारे गड्ढे में जा घुसी, जिसमें कार क्षतिग्रस्त हो गई। वही टक्कर लगने के बाद घायल स्कूटी सवार युवक को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए अग्रिम कार्यवाही शुरू की।