
हल्द्वानी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एमबी स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी में अध्यक्ष पद से कौशल बिरखानी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। तो वही आज रामपुर रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में एबीपीवी अध्यक्ष प्रत्याशी एवं पदाधिकारियों ने प्रेसवार्ता की। अपने संबोधन में कौशल बिरखानी ने कहा कि वह कॉलेज की विभिन्न समस्याओं जैसे पार्किंग, सफ़ाई व्यवस्था एवं अन्य महत्वपूर्ण समस्याओं को लेकर चुनावी मैदान में उतरे है। साथ ही उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी दावेदार रश्मि लमगड़िया को चुनाव में उनके साथ खड़े होकर चुनाव लड़वाने की भी अपेक्षा की।
वही एबीपीवी नेता ने टिकट बेचने के आरोप पर कहा कि ऐसा कोई भी घटनाक्रम नही हुआ है। केवल कुछ छात्र ही टिकट बेचने का आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष एबीपीवी महाविद्यालय में काफी पदों पर अपने प्रत्याशी घोषित करने जा रही है, जिसकी घोषणा जल्द कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि एबीवीपी अध्यक्ष भारी मतों से विजय होने जा रहा है।

