संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। महिलाओं द्वारा हाथ से बनाए गए तोरण, थाली, दिये, ज्वेलरी एवं खाद्य पदार्थों की दो दिवसीय प्रदर्शनी रविवार 1 नवम्बर से नवाबी रोड एस्सार पैट्रोल पम्प के निकट लगाई जा रही है जिसका उद्घाटन आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता समित टिक्कू द्वारा किया गया। अगर आप अपने हुनर का सही उपयोग करें तो आप न सिर्फ खुद को बल्कि दूसरों को भी रोजगार दे सकते हैं। जैसा कि नवाबी रोड में लगाई गई दिवाली प्रदर्शिनी में हल्द्वानी की महिलाएं कर रही हैं इन सभी महिलाओं की कहानी वोकल फॉर लोकल (Vocal for Local) की एक बेहतरीन मिसाल है ये न सिर्फ खुद आत्मनिर्भर हैं बल्कि उन्होंने कई महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के गुर सिखाएं हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने बताया कि वे सभी हैंडीक्राफ्ट (हस्तशिल्प) उत्पादों का अपना एक व्यवसाय चला रही हैं। बड़ी, मूंगड़ी, बेसन के लड्डू जैसे व्यंजनों से लेकर तोरण, थाली और तरह-तरह की कलात्मक चीजें बनाने का हुनर रखती हैं, सभी उत्पाद हाथ से बनाए जाते हैं, जो देखने में खूबसूरत होने के साथ ही पर्यावरण के अनुकूल भी हैं साथ ही अधिकांश उत्पादों को उत्तराखंड संस्कृति का रूप दिया है। इनके माध्यम से वह उत्तराखंड की संस्कृति को बढ़ावा दे रही हैं।
कार्यक्रम में आप नेता समित टिक्कू ने कहा कि यह महिलाओं को आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ाने की एक अच्छी पहल है जिससे अन्य महिलाएं भी स्वावलंबन के लिए प्रेरित हूंगी। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में नारी को देवी स्वरूप माना जाता है। कहा जाता है कि जिस घर में नारी का सम्मान नहीं वहां पर देवता भी निवास नहीं करते हैं। आज की महिला चारदीवारी तोड़ कर समाज में सफलता के नए आयाम रच रही है। आज कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं है जिसमें बेटियां अपने समाज व देश का नाम रोशन न कर रहीं हों। कार्यक्रम में स्मृति टिक्कू, डॉक्टर कोरंगा, भारती बिष्ट, गार्गी बिष्ट, श्वेता पाण्डेय,हिमांशु त्रिपाठी, दया जोशी आदि उपस्थित रहे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें