संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता पवन पांडे के नेतृत्व में कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के कोटाबाग में जनसम्पर्क अभियान चलाया। इस अवसर पर भंडारीसिमल में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों को आम आदमी पार्टी की नीतियों से अवगत कराया। आम आदमी पार्टी के नेता पवन पांडे ने कहा कि उत्तराखंड मेें बारी-बारी से जिन दलोें ने यहां पर शासन किया, उन्होंने यहां के आम लोगों के सरोकारों को किनारा कर दिया।
वहीं बजूनिया हल्दू में भी आम आदमी पार्टी ने जन सम्पर्क अभियान चलाया। इस दौरान ग्रामीणों में भी उत्साह देखने को मिला। ग्रामीणों का कहना था कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में उल्लेखनीय कार्य कर रही है। इधर पतलिया में भी आम आदमी पार्टी ने जनसम्पर्क अभियान चलाते हुए स्थानीय लोगों से सम्पर्क किया। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के वरिश्ठ नेता पवन पांडे स्वास्थ्य, षिक्षा पर फोकस किया। उनका कहना था कि आम आदमी पार्टी दिल्ली की तर्ज पर यहां पर कार्य करेगी। जनसम्पर्क अभियान के दौरान ब्रिजेष पंत, भूपेन्द्र आर्या, भूपेश शर्मा, इशंक पंत, धीरज उपाध्याय, भावना आदि मौजूद थे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें