हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। आम आदमी पार्टी ने राज्य एवं केन्द्र कि भाजपा सरकार के पिछले 5 साल का जवाब दो हिसाब दो कार्यक्रम के तहत पार्टी के हल्द्वानी विधानसभा के कार्यकर्ताओं द्वारा जेल रोड चौराहा हल्द्वानी में भाजपा सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया साथ ही सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।
इस मौके पर आप के प्रदेश प्रवक्ता समित टिक्कू ने कहा कि 5 वर्ष पूर्व के घोषणा पत्र में भाजपा ने बड़े-बड़े वादे कर उत्तराखंड की जनता को केवल छलने का कार्य किया है बीजेपी के जनता से किए गए वादे केवल जुमले साबित हुए हैं। जिसमें युवा, रोजगार, पलायन जैसे अहम मुद्दों को तरजीह दी गई थी। भाजपा के मेनफेस्टों में साफ कहा गया था कि अगर भाजपा की सरकार आई तो रिक्त पदों पर 6 माह में भर्तियां हो जाएंगी।
साल 2019 तक हर गांव में सड़क होगी। मेधावी छात्रों को लैपटॉप और स्मार्टफोन दिए जाएंगे। तो वहीं सेवारत अतिथि व संविदा शिक्षकों व कर्मचारियों को भी उचित वेतन और पेंशन की व्यवस्था होगी। 24 घंटे बिजली-पानी की सप्लाई होगी। गढ़वाल और कुमाऊं दोनों ही रीजन में अस्पताल और हेल्थ सेंटर खोले जाएंगे। गरीबी रेखा से नीचे जी रहे लोगों के विशेष हेल्थ कार्ड मुहैया कराए जाएंगे। भाजपा के ये सभी वादे झूठे सबित हुए राज्य की स्थिती किसी से छिपी नहीं है।
आप नेता समित टिक्कू ने कहा कि उत्तराखंड की जनता अब यहां राजनीतिक बदलाव चाहती है उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में एकमात्र ईमानदार राजनीतिक विकल्प बनकर सामने आई है, सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते जनता का भाजपा से अब मोहभंग हो चुका है। कोरोना काल में भी भाजपा की डबल इंजन सरकार के चलते व्याप्त महंगाई ने हर किसी की कमर तोड़ कर रख दी है केवल खाने का तेल यां वाहनों में प्रयोग होने वाले तेल कि कीमतें ही दोगुनी नहीं हुई हैं बल्कि दैनिक प्रयोग में होने वाली वस्तुएं, घर, वाहन अन्य सभी की कीमतें आसमान छू रही हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार को केंद्र, राज्य और जिले में पिछले 5 सालों में किए गए कार्य जनता को बताने होंगे जिनका जवाब उत्तराखंड की जनता 2022 के विधानसभा चुनाव में अपने मतदान से देगी।
धरना प्रदर्शन में दीप पांडे, डी एस कोटलिया, श्रीकांत खण्डेलवाल, रमेश कांडपाल, राजीव लोचन, डॉ मुकेश अग्रवाल, नरेंद्र कुमार, नजाकत, आसिफ़, अनीश, शमीम, मोहम्मद नबी, रईस, सुनिल चिन्यारू, जितेंद्र, पंकज, नितिन आर्या, अरुण, शहजाद, एजाज, दीप आर्या, वीरेंद्र, चंद्रा चौहान, गीता अधिकारी, मोहिनी देवी, हेमा देवी, रेहाना, शकीला, मंजू देवी, अनीता, मीना, ममता एवं अन्य उपस्थित रहे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें