हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/लालकुआं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की चुनावी जनसभा में गुरुवार को एक युवक चाकू लेकर घुस गया। कार्यकर्ताओं ने हालांकि युवक को पकड़ लिया और उसे पुलिस को सौंप दिया।
काशीपुर के अपर पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन ने बताया कि आज काशीपुर में रामलीला ग्राउंड में कांग्रेस नेता हरीश रावत की जनसभा चल रही थी। सभा में एक उत्साही युवक झंडा लेकर आया था। वह बीच में नारेबाजी वगैरह भी कर रहा था।
जनसभा के अंत में युवक मंच पर पहुंच गया और उसके पास चाकू था। कार्यकर्ताओं ने यह सब देख लिया और वह कुछ करता इससे पहले उसे दबोच कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। श्री चंद्रमोहन ने कहा कि युवक की मानसिक स्थिति सही नहीं है। वह अक्सर इस प्रकार की हरकतें करता रहता है। वह कई बार पानी की टंकी में चढ़ा है।
पुलिस ने उस युवक को खबर लिखे जाने तक काशीपुर थाना में बैठाया हुआ है। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। युवक के खिलाफ कार्रवाई को लेकर विचार किया जा रहा है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें