- एसएसपी मणिकांत मिश्रा की अगुवाई में काशीपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता
काशीपुर। एसएसपी मणिकांत मिश्रा के कुशल नेतृत्व में काशीपुर पुलिस ने एक शातिर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो युवतियों से शादी का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी कर चुका था। आरोपी चारू चन्द्र जोशी को पुलिस ने 14 नवम्बर को गिरफ्तार किया, जिसके खिलाफ कई ठगी के मामले पहले से दर्ज हैं। प्रारंभिक जांच के दौरान पता चला कि जोशी ने मेट्रोमोनियल साइट्स और डेटिंग ऐप्स के माध्यम से कई युवतियों से संपर्क किया और उन्हें नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपये हड़प लिए। एक युवती ने एसएसपी से शिकायत की थी कि आरोपी ने उसे और उसकी सहेली से 8.5 लाख रुपये ठगे।
आरोपी ने उन्हें सरकारी नौकरी दिलाने का वादा किया था, लेकिन बाद में कोई नौकरी नहीं दी गई। पुलिस टीम ने आरोपी के मोबाइल फोन की जांच की, जिसमें पाया गया कि जोशी अभी भी अन्य महिलाओं से ऑनलाइन संपर्क कर धोखाधड़ी करने की कोशिश कर रहा था। जांच में सामने आया कि आरोपी ने करीब 20 लाख रुपये की ठगी की थी। आरोपी के खिलाफ पहले भी कई अन्य राज्यों में धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं, जिनमें हल्द्वानी, ऋषिकेश और देहरादून शामिल हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ काशीपुर में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई एसएसपी मणिकांत मिश्रा और पुलिस अधीक्षक काशीपुर के निर्देशन में की गई। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और अन्य मामलों की जांच जारी है।






