हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी में कपड़े के गोदाम में शॉर्ट सर्किट के चलते भीषण आग लग गई। दमकल विभाग और पुलिस की टीम ने फिलहाल आग पर काबू पा लिया है। एसआई विजय पाल के मुताबिक मंगलवार सुबह लगभग 07 बजे हीरानगर में परवीन कुमार के वीनस ट्रेडर्स कपड़े के गोदाम में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। सूचना पर पहुंची टीम ने आग पर काबू पा लिया। उन्होंने कहा प्रथम दृष्टि आग लगने का कारण शार्ट सर्किट प्रतीत होता हैं।
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़ में हल्द्वानी, उत्तराखंड समेत देश देशांतर की खबरों को स्थान दिया जाता है। साथ ही राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक और जन सरोकारों की घटनाओं पर भी फोकस किया जाता है। "ना काहू से दोस्ती ना काहू से बैर" वाले सिद्धांत को अपनाते हुए निष्पक्ष खबरों को स्थान देने का प्रयास जारी रहता है।